SANATAN DHARAM

सनातन जब तन नहीं था तब भी था और अब तन है तो भी है और जब तन नहीं रहेगा तब भी सनातन ही रहेगा

सनातन धर्म का अर्थ

जिसका न आदि है न अन्त    ( शाश्वत)  'सदा बना रहने वाला

सनातन धर्म जिसे हिन्दू धर्म अथवा वैदिक धर्म के नाम से भी जाना जाता है।   इसे दुनिया के सबसे प्राचीनतम धर्म के रूप में भी जाना जाता है।

सनातन धर्म का प्रतीक  चिह्न ही नहीं बल्कि  सनातन परम्परा का सबसे  पवित्र शब्द है।